पैमाइश के बाद खेत में की गई चारदीवारी तोड़ी

Hanumangarh News
पैमाइश के बाद खेत में की गई चारदीवारी तोड़ी

खेत पड़ोसी तीन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। पैमाइश के बाद खेत में की गई चारदीवारी पड़ोसी किसानों की ओर से तोड़ने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नवीन कुमार (44) पुत्र अमरनाथ जिन्दल निवासी दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी कृषि भूमि चक नम्बर 45 एनजीसी तहसील हनुमानगढ़ में है। 23 अक्टूबर 2024 को हल्का पटवारी वासुदेव की ओर से जमीन की पैमाइश की गई थी। Hanumangarh News

पैमाइश रिपोर्ट पर खेत पड़ोसी स्वराज सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र मलकीत सिंह व गुरदित्ता पुत्र रणजीत सिंह निवासी सतीपुरा व अन्य ने अपनी सहमति के हस्ताक्षर भी किए हुए हैं तथा सीमा ज्ञान से सब सहमत थे। सहमति के अनुसार उसने अपने बीघा में चारदीवारी करवाई थी। नवीन कुमार के अनुसार उसके पास करीब 6-7 दिन पहले गुरदित्ता का फोन आया था। गुरदित्ता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया व धमकी दी कि तुम्हारी दीवार गलत है। हम इसे तोड़ेंगे। यदि हिम्मत हो तो जमीन में घुसकर दिखाओ।

तब उसने गुरदित्ता को कहा कि हमारी दीवार हमारी जमीन की हद में है, आप ऐसा कोई काम मत करना व आपकी सहमति से आपकी उपस्थिति में हमने दीवार निकाली थी। नवीन कुमार के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे वह अपने खेत में गया तो चारदीवारी टूटी हुई थी। स्वराज सिंह, कुलवंत सिंह व गुरदित्ता ने एक राय होकर उसकी दीवार को तोड़ दिया। मौके पर मलबा बिखरा पड़ा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजेन्द्र बुडानिया के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Hanumangarh: हथियारों से लैस होकर घुसे खेत में, दस फीट कृषि भूमि पर किया कब्जा