ई नेम प्रणाली के खिलाफ भड़के आढ़ती

बोले, प्रदेशभर में लाखों लोग हो जाएंगे बेरोजगार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़तियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। इस मामले में शनिवार को आढ़ती एसोसिएशन सरसा के प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में कपास मंडी स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर एसोसिएश पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें ई नेम प्रणाली के विरूद्ध गोहाना में 10 सितंबर को होने वाली आढ़तियों की रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की गई तथा नुक्कड़ मीटिंग का आगाज किया गया। प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से आढ़तियों, किसानों व मजदूरों का जीना दूभर कर दिया है। इस सरकार ने आढ़तियों, किसानों व मंडी मजदूरों को बर्बाद करने की मंशा से कई ऐसी नीतियां बनाकर लागू की हैं जो किसी भी सूरत में उचित नहीं है। ई नेम प्रणाली भी ऐसी ही नीति है जिससे प्रदेशभर के आढ़ती बर्बाद हो जाएंगे तथा मिल व फैक्ट्री मालिक किसानों का शोषण करेंगे। उन्होंने कहा कि ई प्रणाली को लेकर आढ़तियों में गुस्सा है तथा हर छोटा बड़ा दुकानदार इस सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के लागू होने से प्रदेशभर में लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे तथा मजदूरों, दलालों व मुनीमों को रोटियों के लाले पड़ जाएंगे।

गोहाना रैली में पहुंचने का दिया जाएगा निमंत्रण

आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान प्रेम बजाज ने कहा कि गोहाना रैली को लेकर शनिवार से नुक्कड़ बैठक की शुरूआत की गई है जो 6 सितंबर तक पूरी सरसा मंडी में होगी तथा सभी आढ़तियों को गोहाना रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया जाएगा। इस अवसर पर आढ़ती महावीर शर्मा, लाभचंद कंबोज, प्रेम बजाज, दीपक मित्तल, कुणाल जैन, गुरदयाल मेहता, मदन नढा, राजेश बिट्टू, राजेंद्र आदि आढ़ती मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here