अग्निपथ स्कीम: 359 युवाओं ने मेरिट में बनाई जगह

Agnipath Scheme
ग्निपथ स्कीम के तहत सेना द्वारा जुलाई में एआरओ, हिसार में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की गई।

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत सेना द्वारा जुलाई में एआरओ, हिसार में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की गई। भर्ती रैली के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय, हिसार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली में शामिल हुए हजारों युवाओं में से करीब 359 युवाओं ने मेरिट में अपनी जगह बनाई है। भर्ती कार्यालय ने रैली का परिणाम वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाईनइंडियनआर्मी डॉट कॉम पर अपलोड कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को अब अक्टूबर माह में निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजने से पहले उनके दस्तावेजीकरण और सत्यापन के लिए सेना भर्ती कार्यालय, हिसार में बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हिसार कैंट में जुलाई माह में छह दिन अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चली थी। इस प्रक्रिया में युवाओं की दौड़ के अलावा अन्य फिजिकल एक्टिविटी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद मेडिकल की प्रक्रिया हुई थी। इन सारी प्रक्रियाओं में जो अभ्यर्थी सफल हुए उनका परिणाम जारी कर दिया गया है। अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के परिणाम अलग से घोषित किए जाएंगे। Agnipath Scheme

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here