आगरा: सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

Agra, Bolster, Blast, Four Killed

आगरा (सच कहूँ)। । इरादत नगर के गांव डाढ़की में सोमवार को खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जबरदस्त धमाके से दोमंजिला मकान जमींदोज हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत और एक दर्जन लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा।

पाइप में लीकेज से लगी आग

डाढ़की गांव निवासी हिम्मत सिंह की पुत्री शाम सात बजे खाना बना रही थी। मीरा का भाई मान सिंह और परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर चबूतरे पर बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप में लीकेज से उसमें आग लग गई। मीरा के शोर मचाने पर बाहर बैठे मान सिंह, चाचा गिर्राज और परिवार के महावीर, कमल के अलावा ओम प्रकाश समेत 15 से 20 लोग वहां पहुंच गए। वह सिलेंडर में लगी आग में बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान सिलेंडर में जबरदस्त धमाका होने के साथ सिलेंडर फट गया। जबरदस्त विस्फोट से हिम्मत सिंह का दोमंजिला मकान ढह गया। सिलेंडर की चपेट और मलबे में दबे लोगों में चीख-पुकार मच गई।

लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक गिर्राज सिंह (61), कमल सिंह (45) पुत्र आशाराम, महावीर (40) पुत्र भोला राम और ओम प्रकाश (27) पुत्र छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि दस लोग घायल हो गए। घटना से गांव में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंनें घायलों को एसएन इमरजेंसी भेजा। एसएसपी अमित पाठक ने इमरजेंसी पर पहुंचकर घायलों का जायज लिया ।वहीं घायल राजवीर (40), ममता (12), रिंकी (14), महेंद्र सिंह (52), चुन्नीलाल (45) एवं रमेश, श्याम सुंदर, पीतम सिंह, गंगा सिंह, महेंद्र सिंह, किशन, चरन सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।