दिनदहाड़े आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या

Firozabad
Firozabad दिनदहाड़े आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या

खुद की नई कार में ही मिला धर्मवीर का शव, पुलिस को मिले कुछ सबूत

फिरोजाबाद । जिले में आगरा के एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक का शव सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक थाना नगला सिंघी के गांव पीपरिया के पास एक नई थार गाड़ी के अंदर युवक का शव मिला। युवक के बीच माथे में गोली मारी गई । सीट बेल्ट बंधी हुई थी । सूचना मिलते ही सीओ टूंडला अविनेश कुमार और थाना सिंघी प्रभारी कृपाल सिंह पहुंचे हैं।

वहीं जिस थार गाड़ी में शव मिला है, उसे कुछ दिन पहले ही खरीदा गया है। युवक की पहचान आगरा के ताजगंज के महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव (25 साल ) पुत्र शिवराम यादव के रूप में हुई है। पिता की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई जितेन्द्र यादव ने बताया कि धर्मवीर बीती शाम को घर से निकला था । रात 10 बजे उससे घरवालों की बात भी हुई थी। उसने बताया था कि कमरे पर ही है । पिता की मौत के बाद धर्मवीर ने अपना पूरा परिवार संभाल लिया था । दो बहनों में इकलौता भाई था । बड़ी बहन उमा की शादी हो चुकी है। छोटी बहन पढ़ाई कर रही है । वह पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। दस दिन पहले ही थार गाड़ी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here