Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ को लेकर कृषि मंत्री का आया बड़ा बयान

Punjab Flood
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ को लेकर कृषि मंत्री का आया बड़ा बयान

Punjab Flood: अमृतसर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब में बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालातों का जायज लेने के लिए गुरुवार को अमृतसर पहुंचे। यहां वे बाढ़ से प्रभावित फसलों और हालात का जायजा लेने आए हुए हैं। चौहान ने अमृतसर पहुंचते ही उन्होंने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। राज्यपाल ने मंत्री को पांच जिलों, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरन तारन और फिरोजपुर की बाढ़ की रिपोर्ट सौंपी।

चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पंजाब भेजा है ताकि वे जमीनी हालात का सीधा आकलन कर सकें। इसके बाद वह बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए रवाना हुए। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं। ये टीमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है।

चौहान ने बताया कि अब तक 1400 गांवों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वह खुद इन गांवों का दौरा करेंगे और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां समझेंगे। साथ ही फसलों और संपत्ति को हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे। अजनाला से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह ने चौहान को इस क्षेत्र में हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए पहले चरण में 2000 करोड़ की वित्तीय सहायता के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र से पंजाब को मिलने वाली 60,000 करोड़ की धनराशि तुरंत जारी करने के लिए भी एक ज्ञापन सौंपा।