अमृतसर के पर्यटन उद्योग व पंजाबियों के लिए वरदान साबित होगी यह उड़ान : सिद्धू

Air Asia

एयर एशिया (Air Asia) ने शुरु की अमृतसर से कुआलालम्पुर के लिए उड़ान

अमृतसर(राजन मान)। एशिया उप महाद्वीप में सस्ती व अच्छी हवाई यात्रा कर जानी जाती एयर एशिया (Air Asia) ने अमृतसर से कुआलालम्पुर के लिए नयी उड़ान एयर एशिया (Air Asia) एक्स शुरू कर दी है। बीती रात डी-7188 नाम का यह हवाई जहाज कुआलालम्पुर से चलकर अपने निश्चित समय से 10 मिनट पहले 10:20 मिनट पर अमृतसर पहुंचा।

वापसी पर यह उड़ान पौने बारह बजे अमृतसर से रवाना होकर सुबह 08:05 मिनट पर कुआलालम्पुर पहुंच गई। आने व जाने वाली दोनों उड़ानें 80 प्रतिशत भरी हुई थीं।

आज इस उड़ान की खुशी सांझी करने के लिए बुलाई गई प्रैस कान्फ्रस को संबोधित करते स्थानीय सरकारें व प्रयर्टन मंत्री स.नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर से यह उड़ान शुरू करने के लिए एयर लाईन प्रबंधकों का धन्यवाद किया व बताया कि अमृतसर जो कि गुरू राम दास जी द्वारा बसाया गया नगर है, में हर रोज डेढ़ लाख के करीब यात्री विश्व भर में से आते हैं और छुट्टियां व त्योहारों के दिनों में यह संख्या तीन लाख के पार पहुंच जाती है।

उन्होंने कहा कि यह उड़ान शुरू होने से जहां अमृतसर से पयर्टन के लिए कुआलालम्पुर, बाली, मेलबर्न, सिडनी, सिंगापुर व बैंकॉक आसानी के साथ जा सकेंगे, वहीं न्यूजीलैंड, आॅस्ट्रिया व अन्य देशों में बसते प्रवासी पंजाबी भी इस उड़ान का लाभ उठा सकेंगे और उनको दिल्ली जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस के साथ जहां विदेशों में बसते प्रवासी पंजाबी खुश होंगे, वहीं अमृतसर के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और यह अब विश्व प्रसिद्ध सैलानी केन्द्रों के साथ सीधे संपर्क में आ जाएगा।

उन्होंने बताया कि विश्व भर में आसान दरों पर हवाई यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए जानी जाती एयर एशिया ने सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को यह उड़ान अमृतसर से कुआलालम्पुर के लिए शुरु की गई है, जो कि रात पौने बारह बजे यहां से चलकर सुबह 08:05 मिनट पर कुआलालम्पुर पहुंचेगी व इन दिनों में ही शाम 7 बजकर 20 मिनट पर कुआलालम्पुर से उड़ान भरेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।