एयर फ्रांस के विमान में आग लगी, बाल-बाल बचे लोग

Air France Plane

बीजिंग (एजेंसी)। एयर फ्रांस के एएफ-393 विमान को शनिवार तड़के यहां हवाई अड्डे पर उस समय आपात स्थिति में उतार लिया गया , जब उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लग गई। बीजिंग डेली अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने शनिवार सुबह बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद विमान के पिछले हिस्से में धमाका हुआ , जिसके बाद काला धुआं निकलने लगा। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

जानें, अब तक कहां-कहां हुए विमान हादसे

  • 2020: 22 मई को पाकिस्तान में विमान हादसा हुआ था, इस हादसे में कितने ही लोग मारे गए थे।
  • 2018: ईरान के जाग्रोस पर्वत पर हुए यात्री विमान के हादसे में सभी 66 लोगों की मौत हो गई थी। उड़ान भरने के घंटे भर बाद ही ईरान की राजधानी तेहरान से यासुद जाने वाला ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
  • 2018: तुर्की एयरपोर्ट के रनवे से पेगासस एयरलाइंस बोइंग 737-800 विमान उतरकर समुद्र किनारे पर लटक गया था। विमान में 168 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।
  • 2018: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हैं।
  • 2016: ब्राजील के एक फुटबाल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाड़ों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 2014 : अल्जीरिया की उत्तरी पूर्वी पहाड़ियों पर सैन्य वाहक विमान सी-130 दुर्घटनाग्रस्त। इसमें 78 लोग मारे गए।
  • 2013 : तातरस्तान एयरलाइंस का बोइंग 737 कजान एयरपोर्ट (रूस) में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त। इसमें सवार सभी 50 लोगों की मृत्यु।
  • 2013 : लाओ एयरलाइंस की फ्लाइट एटीआर 72-600 उतरते वक्त लातविया की मेकांग नदी में गिरी। सभी 49 सवार मरे।
  • 2012 : दाना एयर पैसेंजर विमान नाइजीरिया के लागोस में दुर्घटनाग्रस्त। 150 विमान यात्रियों की मौत।
  • 2012 : भोजा एयर बोइंग 737 पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के मुख्य एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार। छह क्रू सदस्यों और 121 यात्रियों की मौत।
  • 2011 : मोरक्को का सैन्य विमान सी-130 हरक्युलिस मोरक्को की गुलेमिम पहाड़ियों से टकराया। 78 लोग मरे। हादसा खराब मौसम के कारण हुआ।
  • 2011 : हेवा बोरा एयरवेज का विमान खराब मौसम के चलते कांगो गणराज्य में दुर्घटनाग्रस्त। विमान में सवार 118 में 74 यात्री मारे गए।
  • 2011 : ईरान एयर बोइंग 727 हवा में टूटा। सवार 100 में 77 लोग मारे गए।
  • 2010 : एयरो कैरिबियन पैसेंजर टर्बोप्राप विमान मध्य क्यूबा की पहाड़ियों से टकराया। 68 लोग मारे गए।
  • 2010 : पाकिस्तानी विमान एयरब्लू की घरेलू फ्लाइट इस्लामाबाद में उतरते समय पहाड़ियों से टकराई। सभी 152 लोगों की मौत।
  • 2010 : एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंग 737 मंगलूर एयरपोर्ट पर रनवे से फिसल कर खाई में गिरा। 158 लोग हादसे का शिकार।
  • 2010 : अफ्रीकिया एयरवेज का एयरबस 330 लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट के करीब उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त। 100 लोग मरे।
  • 2010 : पोलिस राष्ट्रपति लेव कोजेंस्की को ले जा रहा टुपोलेव 154 विमान रूसी एयरपोर्ट स्मोलेंस्क पर हादसे का शिकार। 90 लोग मारे गए।

कब हुआ था दुनिया का पहला विमान हादसा

एयर ट्रैफिक के इतिहास पर नजर डालें तो 15 जून 1785 को फ्रांस के विमरेक्स के पास रॉजियरे एयर बैलून का हादसा पहली बार जानलेवा साबित हुआ था। इस हादसे में रॉजियरे एयर बैलून के आविष्कारक जीन फ्रैकुआ पिलैत्रे डी रॉजियरे की मौत हो गई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।