IGI Airport Bus Fire: दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की बस में लगी आग, मची अफरा तफरी

Delhi Airport News
Delhi Airport Bus Fire: दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की बस में लगी आग, मची अफरा तफरी

IGI Airport Bus Fire: नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक खड़ी एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग इकाई से संबद्ध थी। हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (ARFF) टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री या चालक मौजूद नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। हवाई अड्डे का सामान्य संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी है। Delhi Airport News