नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। New Delhi: मंगोलिया के उलान-बटोर में फंसे अपने 228 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बुधवार सुबह यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही उड़ान एआई174 को विमान में तकनीकी खराबी के कारण सतर्कता बरतते हुए 03 नवंबर को स्थानीय समय अनुसार रात 7:59 बजे उलान-बटोर में उतारा गया था।
विमान ने स्थानीय समय के अनुसार 02 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी थी और उसे कोलकाता होते हुए दिल्ली आना था। रास्ते में विमान में खराबी का पता चलने के बाद पायलटों मे उसे उलान-बटोर में उतारने का फैसला किया। लैडिंग से एक घंटे पहले ही हवाई अड्डे को इसकी सूचना दे दी गयी थी। विमान उलान-बटोर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष उड़ान आज सुबह दिल्ली पहुंची। New Delhi
उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित लाने में सहयोग के लिए उलान-बटोर के स्थानीय प्रशासन, मंगोलिया स्थित भारतीय दूतावास, भारत के नागर विमानन महानिदेशालय, भारत सरकार और सभी संबंधित एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उनके धैर्य के लिए यात्रियों को भी धन्यवाद दिया। एयर इंडिया ने मंगोलिया में फंसे यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को दिल्ली लाने के लिए मंगलवार को एक विशेष उड़ान भेजी थी। विमान मंगलवार शाम उलान-बटोर पहुंचा था और रात में ही वहां से वापसी की उड़ान भरी थी। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Mela Kapal Mochan: पंजाब में आई त्रासदी के चलते कम रही कपालमोचन मेले में श्रद्धालुओं की संख्या















