Air India: एयर इंडिया ने संभावित देरी की चेतावनी!

Air India, Disinvestment, Current Financial Year, Meeting

Air India warns: नई दिल्ली। एयर इंडिया ने बुधवार को यात्रियों को सूचित किया कि एक बाहरी नेटवर्क प्रदाता में आई तकनीकी समस्या के कारण कुछ उड़ानों के संचालन पर अस्थायी असर पड़ा है। कंपनी के अनुसार, इस गड़बड़ी के कारण चेक-इन प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित रही, जिससे उड़ानों के प्रस्थान में विलंब देखा गया। Air India News

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि कुछ हवाई अड्डों पर थर्ड-पार्टी कनेक्टिविटी बाधित होने से कई एयरलाइनों के चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुए थे। हालांकि, तकनीकी टीमों की त्वरित कार्रवाई के बाद नेटवर्क पुनः सुचारु कर दिया गया है और चेक-इन व्यवस्था बहाल हो चुकी है।

एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यद्यपि सिस्टम सामान्य हो गया है, लेकिन संचालन पूरी तरह स्थिर होने में कुछ समय लग सकता है, जिसके चलते कुछ उड़ानों में सीमित अवधि तक देरी संभव है। एयर इंडिया ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान का ताज़ा अद्यतन अवश्य जाँच लें और यात्रा हेतु अतिरिक्त समय लेकर चलें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। Air India News