शाह तीन दिन के दौरे पर यूपी पहुंचे
लखनऊ। यूपी विधान परिषद के 3 मेंबर्स ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इनमें समाजवादी पार्टी (एसपी) के एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) के ठाकुर जयवीर सिंह शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के इस्तीफों के बीच पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिलेश ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि विधायकों, पार्षदों को खरीदने की कोशिशें हो रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये एक तरह का पॉलिटिकल करप्शन है। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो हमारे MLC को तोड़ रहे हैं। लालच दे रहे हैं।
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं।
 - इस दौरान वह यूपी में पार्टी की एक्टिविटीज, बाई इलेक्शन और संगठन के विस्तार को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
 - योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों का सिलेक्शन करेंगे।
 
माया की मदद को तैयार अखिलेश
मायावती पर अखिलेश ने कहा कि अगर मायावती चुनाव लड़ती हैं तो मैं केवल इतना कहूंगा की समाजवादियों के सबसे अच्छे संबंध हैं। परिस्थिति के अनुसार राजनीति में किसकी कब मदद करनी पड़े या चाहिए उसके लिए तैयार रहना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















