Bathinda:बठिंडा में लगातार बज रहे खतरे के सायरन! प्रशासन की लोगों से घर पर रहने की अपील 

Bathinda News
Bathinda:बठिंडा में लगातार बज रहे खतरे के सायरन! प्रशासन की लोगों से घर पर रहने की अपील 
बठिंडा (सुखजीत मान)। शहर बठिंडा में स्थिति एक बार फिर चिंताजनक बनी हुई है। बीती रात अस्थायी रूप से सामान्य स्थिति लौटने के बाद आज सुबह पुनः खतरे की घंटियाँ बज उठीं। सायरन की आवाज़ों ने नागरिकों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रेड अलर्ट के अंतर्गत सभी लोगों को घरों में ही रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। Bathinda News
बिजली आपूर्ति, जो रात को बहाल हो गई थी, कुछ समय बाद फिर बाधित हो गई। सुबह से शहर में संकट के संकेत मिल रहे हैं और प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट पर है। हालांकि बाज़ार खुले हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएँ और शांति बनाए रखें।

ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध | Bathinda News

जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक्त श्री शौकत अहमद पारे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बठिंडा जिले की सीमाओं के भीतर अगले दो माह तक ड्रोन अथवा किसी भी मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुछ असामाजिक तत्व ड्रोन का प्रयोग निगरानी, तस्करी, संवेदनशील क्षेत्रों की फोटोग्राफी या शांति भंग करने के लिए कर सकते हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह प्रतिबंध केवल आम नागरिकों पर लागू होगा। सरकारी एजेंसियाँ, सशस्त्र बल, या प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करने वाले अधिकारीगण आवश्यक कार्यों हेतु ड्रोन का प्रयोग कर सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने पुनः नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।