Weather: यूपी सहित इन राज्यों में अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश और ओले? मौसम की ताजा अपडेट

Weather
Weather: यूपी सहित इन राज्यों में अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश और ओले? मौसम की ताजा अपडेट

मौसम डेस्क (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather: मानसून ट्रफ समुद्र तल पर फिरोज़पुर, चंडीगढ़, देहरादून, गोरखपुर, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर उत्तर-पूर्व दिशा में हिमालय की तराई के करीब गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश के मध्य भागों पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण मध्य महाराष्ट्र पर सक्रिय है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में, उत्तर तमिलनाडु तट से सटे समुद्री क्षेत्र में, 1.5 से 3.1 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण हिमाचल प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड पर सक्रिय है। इसी प्रकार पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और आसपास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है।

आज उत्तरप्रदेश सहित इन इलाकों में होगी बारिश | Weather

अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा संभव है। तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र वर्षा हो सकती है।

इसी प्रकार पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बरसात की संभावना है।

पंजाब में दिल्ली में अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम

मानसून ट्रफ फिलहाल बारिश की मुख्य वजह है, लेकिन ‘ब्रेक-इन-मॉनसून की मौजूदा स्थिति में यह ट्रफ दिल्ली के उत्तर में खिसक गई है, जिससे य अच्छी बारिश की संभावना कम हो गई है। ऐसी स्थिति में बारिश पहाड़ी इलाकों तक सीमित हो जाती है, जैसे कि बीते दो दिनों से उत्तराखंड में खराब मौसम और तेज़ बारिश हो रही है।

खाड़ी से नए सिस्टम की जरूरत तभी होगी बारिश

फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसका असर दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा पंजाब व चंडीगढ़ में भी दिखाई दे रहा है। ‘ब्रेक मॉनसून’ को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्ट बनना जरूरी है। ऐसे सिस्टम बनने पर ही दिल्ली और आसपास सामान्य मानसून गतिविधि लौटती है। 11-12 अगस्त 2025 को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर पूर्वी हिस्सों से अंदरूनी इलाकों में प्रवेश करेगा। Weather

मानसून टर्फ दक्षिण की तरफ खिसकने का इंतजार

इस सिस्टम की आगे की गति से हवाओं का पैटर्न बदलेगा और मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसकेगी। इससे देशभर में ‘ब्रेक मॉनसून’ की स्थिति खत्म होगी और दिल्ली-एनसीआर में भी सामान्य बारिश फिर से शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते के मध्य से बारिश तेज होने की संभावना है। तब तक सप्ताहभर एक या दो बार हल्की बारिश होगी। हालांकि, मानसून ट्रप के उतार-चढ़ाव के कारण शुक्रवार से सोमवार के बीच एक-दो बार मध्यम बारिश हो सकती है।

राजस्थान में 15 से 21 अगस्त तक होगी बारिश

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है। हालांकि उत्तर-पश्चिमी भागों में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। हालांकि 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। Weather

9-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। द्वितीय सप्ताह 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– सरकारी स्कीम में लोन दिलाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार