Power cut alert:अलर्ट! तीन दिन नहीं आएगी बिजली!

Sirsa News
Power cut alert:अलर्ट! तीन दिन नहीं आएगी बिजली!

दर्जनों गांवों में रोजाना 9 घंटे रहेगी गुल

Power cut alert: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला के डबवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को आने वाले तीन दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार से आगामी रविवार तक तक विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान डबवाली से लेकर कर चोरमार खेड़ा तक कनेक्टर में बदलाव और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। Sirsa News

ये रहेगा बिजली का शेडयूल | Sirsa News

बिजली निगम द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार 16 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। आगामी 17 और 18 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

इन गांवों की रहेगी बिजली आपूति बाधित | Sirsa News

बिजली निगम ने बताया कि बिजली आपूर्ति 33 केवी देसू जोधा लाइन, 33 केवी खुइयां मलकाना लाइन से जुड़े दर्जनों गांवों में बंद रहेगी। जिससे गांव जोगी वाला, पन्नी वाला मोरिका, फूलों, हेबूआना, देसू जोधा में बिजली बालित रहेगी। इसी प्रकार खुइयां मलकाना लाइन से जुड़े गांवों खुइयां, मांगेआना, सावंत खेड़ा, दीवान खेड़ा, नीलिया वाली, पन्नीवाला रल्दू गांव की खेतों की बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी।

भीषण गर्मी में बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें

इन दिनों डबवाली क्षेत्र में तापमान लगातार उफान पर है। ऐसे में तीन दिन की बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए यह बड़ा संकट बन सकता है। बिजली विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की, कि यह कार्य लोगों की लंबी अवधि की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कार्य को तय समय पर पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। Sirsa News

CBSE 12th Result 2025: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के कॉमर्स स्टूडेंट ने किया पूरे हरियाणा में टॉप, प्रि…