CBSE 12th Result 2025: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के कॉमर्स स्टूडेंट ने किया पूरे हरियाणा में टॉप, प्रिंसिपल ने किया समारोह आयोजित

Sirsa News
CBSE 12th Result 2025: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के कॉमर्स स्टूडेंट ने किया पूरे हरियाणा में टॉप, प्रिंसिपल ने किया समारोह आयोजित

अंशमीत इन्सां व उसके परिजनों को किया प्रिंसीपल ने सम्मानित

CBSE 12th Result 2025: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा कॉमर्स संकाय में प्रदेश में टॉप करने वाले शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के विद्यार्थी अंशमीत इन्सां के सम्मान में वीरवार को विद्यालय प्रागण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसीपल की ओर से अंशमीत इन्सां व उसके परिजनों को टॉकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह इन्सां ने किया। Sirsa News

सर्वप्रथम अंशमीत इन्सां व उसके परिजनों को बैंड की मधुर धुनों पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यालय के मंच तक लाया गया। यहां स्कूल प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्यों ने अंशमीत इन्सां का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात प्रिंसीपल ने अंशमीत इन्सां, उसके पिता कस्तूर सोनी इन्सां व उसके दादा कश्मीर लाल सोनी इन्सां को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान अंशमीत इन्सां, उसके परिजनों और स्कूल प्रबंधन द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं पूज्य गुरु जी के सॉन्ग पर स्कूली विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व अंशमीत इन्सां के पारिवारिक सदस्यों ने झूमकर अपनी खुशियां सेलिब्रेट की। इस अवसर पर स्कूल के कॉमर्स शिक्षकों के अलावा अंशमीत इन्सां की माता ममता इन्सां, बुआ सुनीता इन्सां, भाई कर्ण इन्सां व बहन अर्शनूर इन्सां सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अंशमीत इन्सां की माता ममता इन्सां ने कहा कि मुझे आज बहुत ज्यादा खुशी हो रही है कि मेरे बेटे ने आज पूरे प्रदेश में टॉप किया है। यह सब पूज्य गुरु जी की ब्लेसिंग से ही संभव हो पाया है। हम पूज्य गुरु जी का देन नहीं दे सकते। उन्होंने बताया कि अंशमीत का पढ़ाई पर पूरा फोकस था तथा पूरी लग्न के साथ पढ़ाई करता था। स्कूल ने भी बहुत मेहनत की है, इसलिए वह स्कूल का भी धन्यवाद करते है। Sirsa News

पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम: प्रिंसीपल

स्कूल के  प्रिंसीपल  राकेश धवन इन्सां ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि उनके विद्यालय के छात्र अंशमीत इन्सां ने कॉमर्स में प्रदेश में टॉप किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। अंशमीत इन्सां एलकेजी से यहां पढ़ रहा है।   प्रिंसीपल ने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा प्रिंसीपल, स्टाफ व विद्यार्थियों को दिए गए टिप्स से ही यह मुकाम हासिल हो पाया है। पूज्य गुरु जी ने इन संस्थानों में मोरल एजुकेशन को भी साथ में जोड़ा हुआ है, जिससे यहां के विद्यार्थी आगे बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों ने यह दिखाया है कि खेलों के साथ पढ़ाई में भी अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है। 12वीं में नेशनल व इंटरनेशन खिलाड़ियों ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर परीक्षा पास की है। यह सब पूज्य गुरु जी की शिक्षा और उनकी मोटीवेशन से ही संभव हो पाया है।

पूज्य गुरुजी व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल पर गर्व है | Sirsa News

अंशमीत इन्सां के पिता कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि उन्हें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर बहुत प्राउड है। क्योंकि उन्हीं की बदौलत उनके बेटे ने यह मुकाम हासिल किया है। उनका बेटा एलकेजी से इसी स्कूल में पढ़ रहा है और यहां कभी कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने कहा कि अंशमीत की वजह से आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और स्कूल में हुए सम्मान से वह गदगद है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाया जाता है। जो विद्यार्थी के पूरे जीवनकाल में काम आता है। पूज्य गुरु जी ने उनपर जो रहमत की है वह उसका बयान नहीं कर सकते। Sirsa News

National Dengue Day: डेंगू से घबराएं नहीं, सतर्कता और स्वच्छता से करें डेंगू पर विजय हासिल