
“हर कांवड़िये की सेवा, सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है: सीपी
- कांवड़ यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को 11 जुलाई से पहले पूर्ण कर लिया जाए: दीपक मीणा
- कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर: पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद मेंकांवड़ यात्रा- 2025 को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियों के साथ रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समन्वय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे। Ghaziabad News
हर वाहन चालक का रात्रिकालीन समय में एल्कोमीटर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो।” उन्होंने आगे कहा कि “हर कांवड़िये की सेवा, सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। अधिकारी ड्यूटी के दौरान शालीनता और सकारात्मकता के साथ अपने दायित्व निभाएं। जब तक रिप्लेसमेंट नहीं आता, ड्यूटी पर बने रहें।” जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिए कि “कांवड़ यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को 11 जुलाई से पहले पूर्ण कर लिया जाए। अंतिम क्षण का इंतजार न करते हुए सभी कार्य,विशेष रूप से सड़क मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश, सफाई और जल निकासी,समय रहते पूरे कर लें।” उन्होंने यह भी कहा कि “कांवड़ मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाकर सौंदर्यीकरण करें और विद्युत खंभों की 5 फीट तक प्लास्टिक कवरिंग सुनिश्चित की जाए।”
बैठक में मौजूद पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं व सुझावों को साझा किया। इनमें मुख्यतः सड़क मरम्मत, जलभराव की निकासी, अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट, ट्रांसफार्मरों की कवरिंग, विद्युत तारों को ऊँचा करने, दुर्घटनास्थलों पर एम्बुलेंस तैनाती, बैरिकेडिंग, मदिरा व मांस दुकानों को हटवाने, सीसीटीवी की निगरानी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने जैसे बिंदु शामिल रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम, पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर पेयजल, सफाई और शौचालय की व्यवस्था समय से पूरी करेगा। Ghaziabad News
बैठक में पीडब्ल्यूडी , जल निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने कांवड़ यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूरी करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर इस धार्मिक यात्रा को शांतिपूर्ण और स्मरणीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद | Ghaziabad News
बैठक में पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय कल्पना सक्सेना, पुलिस उपायुक्त नगर,मुख्यालय धवल जायसवाल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात,निर्वाचन सच्चिदानन्द, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, प्रोटोकॉल, कार्यालय, डायल- 112 आनन्द कुमार ,अपर पुलिस उपायुक्त
अपराध, महिला अपराध पीयूष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम (एफ/आर) सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सभी उपजिलाधिकारी, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Haryana Delhi Monsoon: हरियाणा व दिल्ली में कमजोर हुआ मानसून, चल रही बिखरी बारिश