क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य : अजेंद्र सिंह

Ghaziabad
निर्दलीय प्रत्याशी अजेंद्र सिंह को मिल रहा क्षेत्र के सर्व समाज का समर्थन
  • मैं! राजनीति में जनता की सेवा करने आया हूँ,मुझे एक बार सेवा का मौका जरूर दें,मेरी जीत क्षेत्र की जनता की  जीत होगी।
  • निर्दलीय प्रत्याशी अजेंद्र सिंह को मिल रहा क्षेत्र के सर्व समाज का समर्थन, समर्थकों में जोश

Ghaziabad (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। सर्व समाज की बात करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी Chowdhary Ajendra Pal ने अपने क्षेत्र चिरंजीव विहार  वार्ड -56 में सादगी के साथ प्रचार-प्रसार कर वोट मांगे। माहौल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि  क्षेत्र की जनता उन्हें काफी पसंद भी कर रही है।  सर्वसमाज के समर्थन से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी  चौधरी अजेंद्र पाल सिंह  ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मे जनता से चुनाव चिन्ह कुर्सी पर  वोट देने की अपील करते हुए, चिरंजीव विहार ,अवंतिका ,विष्णु एन्क्लेव ,गंगाविहार ,पंचशील सोसायटी ,अंसल के  गार्डन एन्क्लेव में  डोर -टू -डोर  तूफानी प्रचार प्रसार और जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उन्होंने वार्ड – 56 के पॉश इलाके अवंतिका फस्ट ,चिरंजीव विहार सेक्टर -2   और गंगापुरम , विष्णु एनक्लेव आदि कॉलोनियों में अपने समर्थकों के साथ मिलकर, जनसम्पर्क किया। और क्षेत्र के  लोगों से 11 तारीख  को अपने चुनाव चिन्ह कुर्सी के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाने की  अपील की है । उन्होंने कहा कि वह कोई नेता नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं, राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूँ। मेरा  मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता की सेवा करना है। और वार्ड का सर्वांगीण विकास कराना है। पूर्व में कई कालोनिया ऐसी रह गई है जहां सीवर ,पानी सड़के आदि  कार्य नहीं हो सके है। कहा कि इस बार ऐसी कॉलोनियों का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जनता के सहयोग से और मार्गदर्शन  से ही वार्ड -56 की सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वार्ड -56 के सम्मानित लोग एक बार सेवा करने का उन्हें मौका अवश्य दें।

उन्होंने कहा यह  उनकी जीत नहीं होगी बल्कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत होगी। और वह क्षेत्र जनता की  आशाओं पर खरा उतरेंगे। इस दौरान उन्हें जगह -जगह स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन  और आशीर्वाद मिला।लोगो ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनानेका आश्वासन भी दिया। इसके अलावा ख़ास बात यह है कि राष्ट्रीय लोकदल के पार्षद प्रत्याशी प्रहलाद ढाका ,बसपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार ,कांग्रेस प्रत्याशी आशा चौधरी ने  भी निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अजेंद्र पाल सिंह को अपना समर्थन देकर उनकी जीत लगभग पक्की कर दी है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी वार्ड 56 से चुनाव लड़ रहे, अन्य प्रत्याशी भी निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी अजेंद्र पाल  सिंह को अपना समर्थन देने वाले है। वार्ड- 56 में निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी मनोज त्यागी की सीधी टक्कर  मानी जा रही है। अब यह क्षेत्र के मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वह किसे अपना माननीय चुनकर नगर निगम बोर्ड  में भेजने का काम करेंगे। यह आने वाली 11 तारीख को क्षेत्र की जनता वोट करके साबित करेगी।

यह क्षेत्र के गणमान्य लोग रहे मौजूद

तूफानी चुनाव प्रचार के  दौरान चौधरी अजेंद्र सिंह के साथ सांगवान डेवलेपर्स के एमडी  देवेंद्र सांगवान,वरिष्ठ समाजसेवी  ओमबीर सिंह राठी,सोनू चौधरी,वरिष्ठ लोकदल नेता प्रह्लाद ढाका, अजीत सिंह, दिनेश  सिरोही, परवीन गुप्ता, अजय वीर चौधरी, बिल्डर उदयवीर चौधरी, ओमप्रकाश गौतम, राजेंद्र सिंह, अमित चौधरी, नरेश मास्टर जी ,अजीत चौधरी ,ऋषिपाल तेवतिया, सधीर अरोड़ा, अनिल शर्मा, निशांत कुमार, धर्मप्रकाश मोदी ,राजीव शर्मा,अरविन्द राठी ,बिट्टू चौधरी ,भाजपा नेता प्रमोद यादव,नीरज गुलिया ,सतेंद्र सिंह ,ओमेंद्र सिंह ,सुरेश सांगवान ,अनुज कुमार ,कपिल बाना ,मनोज श्योराण ,नंदी ,ऋषिपाल सिंह ,विनीत ,गोल्डी , योगेंद्र मलिक ,वीरेंद्र  चौधरी,दीपक चौधरी ,अरविन्द चौधरी,अक्षय चौधरी , मनोज कुमार , आदि क्षेत्र के आदि क्षेत्र के गणमान्य  लोग  मौजूद  रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here