खत्म हो चुके बीजेपी के तरकश के सारे तीर, चुनाव लड़ने की महज औपचारिकता कर रही बीजेपी: हुड्डा

KHARKHODA
KHARKHODA खत्म हो चुके बीजेपी के तरकश के सारे तीर, चुनाव लड़ने की महज औपचारिकता कर रही बीजेपी: हुड्डा

KHARKHODA (HEMANT KUMAR) पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा कर 10 किलो किया जाएगा। हुड्डा ने बताया कि देश में कोई भूखा ना रहे, इसलिए कांग्रेस सरकार के दौरान राइट टू फूड का कानून लागू किया गया था। इसके के तहत गरीबों को 2-3-4 रुपये किलो के रेट पर सस्ता राशन, दाल, चीनी, तेल बांटा जाता था। बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इस योजना में कटौती करके गरीबों को 5 किलो राशन तक सीमित कर दिया। लेकिन कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी तो इस कोटे मे बढ़ोत्तरी की जाएगी।

हुड्डा आज सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने गांव सिसाना, खांडा, खेवड़ा, कुराड़, महलाणा, भटगांव, फरमाणा, भैंसवाल कलां और कथूरा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। हुड्डा ने कहा कि सोनीपत लोकसभा के विकास और संविधान की रक्षा के लिए सतपाल बह्मचारी जैसे कर्मठ और ईमानदार व्यक्तियों की बड़ी जीत जरूरी है।

अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस अपने 5 न्याय और 25 गारंटियों के जरिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, महिला, दलित, पिछड़े समेत हर वर्ग के कल्याण का वादा कर रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को एक लाख सालाना यानी साढ़े आठ हजार रुपए हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी। गरीब, दलित और पिछड़े परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट देने की योजना फिर शुरू की जाएगी। साथ ही केंद्र में 30 लाख और हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा पक्की नौकरियां दी जाएंगी। पेपर लीक और भर्ती माफिया का खात्मा करके योग्यता अनुसार तय समय पर सारी भर्तियां होंगी। कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी।

हुड्डा ने लोगों को कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों के बीच अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बावजूद आज भी बीजेपी के पास गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है, जबकि 10 साल से विपक्ष में होते हुए भी कांग्रेस अपने काम के नाम पर वोट मांग रही है। बीजेपी के घोषणापत्र में भी ऐसा कोई वादा नहीं है, जो जनता के भीतर कोई उम्मीद जगा सके। इसलिए बीजेपी के नेता अपने घोषणापत्र से ज्यादा कांग्रेस के घोषणापत्र पर बयानबाजियां कर रहे हैं। ऐसा लगता है बीजेपी के तरकश के सारे तीर खत्म हो चुके हैं और वो सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता कर रही है। पूरे हरियाणा में कांग्रेस की घोषणाओं और नीतियों को लेकर जनता के बीच जबरदस्त आकर्षण देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से वोटिंग के दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि बीजेपी की विदाई तय की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here