बाइक चुराने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

Bhopa News
भोपा थाने पर चोरी की गई बाइक के साथ आरोपी।

भोपा (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम में भागवत कथा सुनने आए श्रद्धालु की चोरी (Theft) की गई बाइक को पुलिस ने तीन आरोपितों के कब्जे से बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बतायाकि बीते 24 मई को शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम से हरिद्वार (Haridwar) के श्रद्धालु गौरव की बाइक चोरी की गई थी। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी थी। सोमवार की सुबह उप निरीक्षक ललित कुमार की टीम ने सटीक सूचना पर भोकरहेडी इंटर कालेज बाइक सवार तीन आरोपितों को दबोच लिया तथा उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विक्रांत उर्फ विक्की, निपुल कुमार, प्रियांशु उर्फ प्रीत ग्राम खिंदडिया थाना छपार बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। पुलिस आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:– Cyber Crime: फ्री की थाली, 90000 में पड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here