मारपीट करके बुलेट छीनने का आरोप, पुलिस से शिकायत

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: सहपत निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर उसके पुत्र के साथ में मारपीट करके बुलेट बाइक छीनने व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वहीं, पुलिस दोनों पक्षों के मध्य पैसों के लेनदेन का मामला बता रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सहपत निवासी राजेन्द्र वाल्मीकि ने पुलिस से शिकायत की है। बताया कि उसका पुत्र बुलेट बाइक से अपनी माँ को गंगेरू छोड़ने के लिए गया था। आरोप है कि घर वापिस लौटते वक्त गांव के ही एक दबंग युवक ने उसके पुत्र से मारपीट करते हुए बुलेट बाइक छीन ली। Kairana News

उसके पुत्र ने घर आकर उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर वह गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों के साथ में आरोपी युवक के घर पहुंचा तथा बुलेट बाइक वापिस देने के कहा। आरोप है कि युवक ने बुलेट बाइक देने से इनकार कर दिया तथा उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं, तीतरवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों के बीच में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद है। जांच करके निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मानसिक परेशान व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने डेरा अनुयायी