कैराना नगरपालिका के ईओ, जेई व बाबू पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

Kairana News
Kairana News: कैराना नगरपालिका के ईओ, जेई व बाबू पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

मोहल्ला आलकलां निवासी व्यक्ति ने रिश्वत के 50 हजार रुपये न देने पर जबरदस्ती मकान की दीवार गिराने तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने का लगाया आरोप

  • पीड़ित ने आरोपियों के उत्पीड़न व डर के चलते कैराना से पलायन करने का भी लगाया आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आलकलां निवासी व्यक्ति ने कैराना नगरपालिका के ईओ, जेई व बाबू पर रिश्वत के 50 हजार रुपये न देने पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती-पत्र दिया है। पीड़ित ने जबरदस्ती मकान की दीवार गिराने व झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों के उत्पीड़न व भय के चलते वह कैराना से पलायन करके इलाहाबाद चला गया है।

कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद पुत्र जाहिद ने विगत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसका एक प्लाट कस्बे के वार्ड संख्या-09 में हरिजन मंदिर के पीछे स्थित है। पत्र में आरोप है कि पालिका के एक बाबू ने उस पर 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। साथ ही, रुपये न देने पर प्लाट में से रास्ता निकालकर सड़क बनवाने तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। उसने 21 जून 2024 को डीएम शामली को ई-मेल के जरिये मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। आरोप है कि 27 अगस्त 2024 को नगरपालिका के ईओ, जेई व बाबू ने पैसे न देने पर जबरदस्ती उसके मकान की दीवार गिरा दी, जिससे उसकी गाय घायल हो गई, जबकि गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की वीडियो उसके पास उपलब्ध है। Kairana News

इसके बाद, 10 सितंबर 2024 को नगरपालिका के जेई ने उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कैराना कोतवाली पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जबकि घटना के वक्त उसके पुत्र शाद व जैद इलाहाबाद में अपने विद्यालय में मौजूद थे। 13 मार्च 2025 को विवेचक ने उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत व तथ्य न मिलने पर मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगाकर कोर्ट में पेश कर दी। पत्र में आरोप है कि उपरोक्त लोगो ने झूठा मुकदमा दर्ज कराकर उसके बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उपरोक्त लोग उसका उत्पीड़न व झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देते आ रहे है। आरोप है कि वह नगरपालिका के ईओ व कर्मचारियों के उत्पीड़न व डर के चलते कैराना से पलायन करके इलाहाबाद चला गया है। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, नगरपालिका के ईओ का कहना है कि मामला काफी पुराना है। तमाम आरोप निराधार है। नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ें:– Rajiv Park: राजीव पार्क के बाहर मिली बच्चों की दवाओं की खाली शीशियां, इलाके में मचा हड़कंप