शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा में हुई एल्युमिनाई मीट

Alumni Meet sachkahoon

पुरानी यादों को दोबारा जीने की तमन्ना लिए मिले पुराने दोस्त, खूब हुआ ‘याराना’

  • एलुमनाई मीट में उपस्थित छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सतरंगी छटाएं बिखेरता शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा के सभागार का खूबसूरत मंच, पुरानी दोस्ती को दोबारा जीने की तमन्ना लिए इधर-उधर तलाशती निगाहें, गुजरे वक्त की सुनहरी यादों को जिंदा कराता पुराना कॉलेज कैंपस और गीत-संगीत, शेरो शायरी और किस्सों में हंसी के ठहाके, इन सब लम्हों को समेटते हुए रविवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा के सुसज्जित प्रांगण में ‘हम लौट कर आए हैं’ एल्युमिनाई कार्यक्रम (Alumni Meet) के दौरान ऐसे दर्जनों किस्से थे।

जहां वर्षों बाद मिल रहे स्टूडेंट्स साथ कैंपस में बिताए दिनों को याद कर रहे थे। आयोजित एल्युमिनाई मीट में बड़ी संख्या में पूर्व छात्राएं शामिल हुई। कुछ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई। इसके साथ ही विदेशों से भी जूम मीटिंग पर ऑनलाइन पूर्ववर्ती छात्राएं को जोड़ा गया था। इस दौरान पूर्व छात्राओं का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के स्टाफ तथा वर्तमान छात्राओं ने उनका शानदार स्वागत किया। इन सब यादगार पलों को सहेजे हुए जहां भी नजर जाती थी, ऐसा लगा ही नहीं कि जैसे छात्राएं सालों बाद एक-दूसरे से तथा अपने अध्यापकों से मिले हो।

कॉलेज परिसर में आयोजित पूर्व छात्र मिलन में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा व कार्यक्रम की संयोजिका डायरेक्टर (आइक्यूएसी ) डॉ. रिशु तोमर द्वारा सभी पूर्व छात्राओं तथा अतिथियों का स्वागत के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा तथा यह आशा भी व्यक्त की कि सभी पूर्व विद्यार्थी तन व मन से सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रार्थना ‘शीश झुकाए खड़े’ के द्वारा हुआ।

मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ. प्रिया जोत ने उपस्थित मुख्य अतिथियों तथा पूर्व छात्राओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर तहेदिल से स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। एल्युमिनाई मीट (Alumni Meet) में ओपन माइक के तौर पर मौज-मस्ती से भरे बीते वर्षों के अनुभवों को पूर्व छात्राओं ने सबके साथ सांझा किया। 2000 से 2005 के बीच की छात्राओं ने हॉस्टल में बिताए पलों को याद करते हुए जब अपने किस्से सुनाए तो सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। हंसी-ठिठोली के बीच घर-परिवार और जिम्मेदारियों की चर्चाएं भी हुईं ।

बिताए पलों को सांझा किया तो छात्राओं के चेहरे पर नजर आई खुशी

महाविद्यालय की पूर्ववर्ती छात्राओं ने कहा कि यहां आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है और कॉलेज में गुजारे गए एक एक लम्हे की याद मानस पटल पर ताजा हो रही है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रिशु ने अपने अंदाज में स्टूडेंट्स के पिता जी के साथ बिताए गए पलों को जब सांझा किया तो छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आ गई। उन्होंने सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एल्युमिनाई मीट में ओपन माइक के तौर पर मौज-मस्ती से भरे तीन सत्र महफिल-ए-शायराना, महफिल-ए-गाना, महफिल-ए-गुफ्तगू और छात्राओं के मनोरंजन के लिए मजेदार गेम्स का आयोजन हुआ। पूर्व छात्रा एवं वर्तमान प्रवक्ता मनीष ने अपनी गायन प्रतिभा के द्वारा समारोह में उपस्थित जन समूह को गाने व झूमने पर मजबूर कर दिया। महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति भी कार्यक्रम की जान रही।

कार्यक्रम के मध्यांतर में मंच संचालन करते हुए हिंदी प्रवक्ता पूनम धमीजा ने अपने लिखे खूबसूरत शेर पढ़े तो महफिल का माहौल शायराना हो गया। इस दौरान छात्राओं से उनकी कामयाबी के किस्से सुने गए। कॉलेज के पहले बैच की छात्राओं ने तो मस्ती भरे अंदाज में एक से बढ़कर एक पुराने किस्से सुनाए। जिसपर पूरा सभागार झूम उठा।

Alumni Meet sachkahoonभविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कॉलेज कराता रहेगा

कार्यक्रम के अंतिम दौर में मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता मोनिका ने पिछले दो दशकों से महाविद्यालय से जुड़े होने के किस्से सुनाए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ पूर्व छात्राएं भावुक हो गई। ऐसा भी देखने को मिला कि कुछ पुराने साथियों को कार्यक्रम के अंत में पहचान सकी। एल्युमिनाई मीट (Alumni Meet) में यादों को संजोते हुए मौजूद सभी पूर्व छात्रों ने अपने पुराने साथियों तथा स्टाफ के साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम के अंत में बहुत वर्षों के बाद ना मिलने पर गिले-शिकवे हुए तो फिर मिलने के वादे भी। यह आयोजन बेहद भावुक रहा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने उपस्थित पूर्व छात्राओं को आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी। ताकि वर्तमान छात्राओं को भी पूर्व छात्राओं से सीखने का मौका मिले और वह भी उनकी तरह पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए महाविद्यालय से प्राप्त शिक्षा को जन जन तक फैलाएं तथा समाज में अपना अहम योगदान दे पाए। उन्होंने बताया कि यहां के पूर्व विद्यार्थी विभिन्न प्रभावशाली पदों पर आसीन हैं।

इन्होंने भी की शिरकत

आयोजित एल्युमिनाई मीट (Alumni Meet) में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करते हुए शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा से प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां, वाइस प्रिंसिपल सीमा छाबड़ा इन्सां, शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. चरनप्रीत कौर, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल सरसा की प्रिंसिपल पूनम अरोड़ा, स्कूल डायरेक्टर अलका मोंगा, स्कूल व कॉलेज वार्डन सिमरजीत कौर, महाविद्यालय वाइस प्रिंसिपल किरण के साथ साथ मैनेजमेंट सदस्यों ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए पुरानी स्मृतियां को ताजा किया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा के साथ साथ एलुमनाई मीट की संयोजिका डॉ. रीशु तोमर तथा उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल पूर्व छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं हमारा परिवार है। यहीं से ही शिक्षा और संस्कार प्राप्त करके हम सब अपने जीवन में सफल हो पाए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रिशु तोमर के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here