लूट के बाद ज्वैलर्स की हत्या का आरोपी अमन पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Agra
Agra लूट के बाद ज्वैलर्स की हत्या का आरोपी अमन पुलिस मुठभेड़ में ढेर

आगरा ( सच कहूं/ विकास पालीवाल)। मंगलवार की सुबह आगरा जिले की पुलिस ने शॉप से लूटकांड के बाद ज्वेलर्स की हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि उसके भाई को पकडा गया है । इसके अलावा एक अन्य फरार आरोप पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है । पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी हासिल की । चार दिन पहले शुक्रवार को दिनदहाड़े सुबह 11 बजे के करीब इन लुटेरों ने स्वर्णकार की दुकान पर जाकर लूट की थी तथा बाद में ज्वैलर्स द्वारा पकड़ने पर तमंचे से गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया । मंगलवार सुबह के वक्त सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास मुख्य आरोपी अमन तथा उसके भाई को पुलिस माल बरामदगी के लिए ले गई थी, तभी अमन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पर एक बदमाश अमन को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसको मृत घोषित कर दिया गया । विदित हो कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरे भाइयों को मंगलवार सुबह के वक्त अमन को लूटे हुए माल की बरामदगी के लिए ले जाया गया था, तभी पुलिस की पिस्टल छीनकर अमन ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक गोली अमन के लग गई। गोली लगने से घायल अमन को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अमन ज्वैलरी शोरूम में लूटपाट और ज्वेलर योगेश चौधरी की हत्या में शामिल था। अन्य फरार बदमाश फारुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा । वहीं लूटा हुआ माल भी बरामद किया गया है।