पूज्य गुरु जी की ‘अमर सेवा’ मुहिम ने बदली समाज की सोच

Amar Seva' campaign
  • मुहिम के तहत अब पुष्पा पुजारा इन्सां देहदान कर हुई अमर | Amar Seva’ campaign
  • पार्थिव देह पर एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मेवात के विद्यार्थी करेंगे रिसर्च
  • शरीरदानी के निमित नामचर्चा आज सैनी रिजॉर्ट में

सरसा (सुनील वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जीते जी रक्तदान सहित 146 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। वहीं मरणोपरांत भी अमर सेवा (Amar Seva’ campaign) के तहत देहदान कर मानवता की मिसाल कायम कर रही है। इसी कड़ी में गत दिवस सरसा ब्लॉक के कीर्ति नगर निवासी पुष्पा पुजारा इन्सां (73) धर्मपत्नी शेरचंद पुजारा का नाम भी देहदानियों की सूची में शामिल हो गया। उनकी पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए मेवात स्थित एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दान किया गया। जहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भावी चिकित्सक मृत देह पर विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए रिसर्च करेंगे। इस अवसर पर सचखंडवासी पुष्पा पुजारा इन्सां को श्रद्धाजंलि देने के लिए काफी संख्या में साध-संगत, परिजन व संगे संबंधी मौजूद रहे।

इलाही नारा लगाकर पार्थिव देह को किया विदा

दरअसल कीर्ति नगर गली नंबर 5 निवासी 73 वर्षीय पुष्पा पुजारा इन्सां 7 नवंबर को कुल मालिक के चरणो में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने इसी दिन शाम को उनकी मृत देह को मेडिकल रिसर्च के लिए मेवात के एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दान कर दी। इससे पूर्व धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया और बाद में उनकी शवयात्रा निकालते हुए एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना किया गया।

पुत्र वधु व बेटी व पौत्री ने दिया अर्थी को कंधा

इससे पूर्व सचखंडवासी की अंतिम विदाई के अवसर पर उनकी पुत्रवधु डिंपल पुजारा, प्रीति पुजारा, बेटी सोनिया, पौत्री सलोनी व दौत्री समायरा ने माता पुष्पा पुजारा इन्सां की अर्थी को कांधा दिया गया। इस मौके पर सचखंडवासी का पुत्र जगेश पुजारा, संदीप पुजारा, दामाद राजन मेहता, पौत्र लक्षित व दौत्र रूद्र के अलावा भारी तादाद में संगत मौजूद रही।

निमित नामचर्चा आज

शरीरदानी पुष्पा पुजारा इन्सां ने निमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा शहर के सैनी रिजॉर्ट, नजदीक जगदंबे पेपर मिल में होगी। नामचर्चा का समय दोपहर 1 से 2 बजे का रखा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।