Amazon India: 2000 रुपये के नोट से इस तारीख के बाद शॉपिंग नहीं कर सकेंगे, एक बड़ी अपडेट!

2000 rupee note
Amazon India: 2000 रुपये के नोट से इस तारीख के बाद शॉपिंग नहीं कर सकेंगे, एक बड़ी अपडेट!

2000 rupee note: आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपये के नोट चेंज करने का 30 सितंबर तक का समय दिया था। बता दें कि मई में 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था। आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी करीब 24,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट बैंकों से बाहर हैं। इसलिए सेंट्रल बैंक ने डेडलाइन से पहले ही 2000 रुपये के नोट पर एक बड़ी अपडेट जारी की है। यह डेडलाइन 30 सितंबर 2023 तक की है। Amazon ने घोषणा की है कि 19 सितंबर, 2023 से कैश आॅन डिलिवरी पर 2000 रुपये के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे। Amazon India

2000 rupee note
Amazon India: 2000 रुपये के नोट से इस तारीख के बाद शॉपिंग नहीं कर सकेंगे, एक बड़ी अपडेट!

इस बात की जानकारी देते हुए अपनी आॅफिशियल वेबसाइट की FAQs में अमेजन ने कहा कि ‘हम फिलहाल’ 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार कर रहे हैं। 19 सितंबर 2023 से, हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) आॅर्डर या Cashloads के लिए 2000 रुपये की करेंसी स्वीकार नहीं की जाएगी। Amazon ने यह घोषणा 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निदेर्शों के अनुसार की है। Amazon India:

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। इसलिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या बदलने की सुविधा दी गई है। रिजर्व बैंक ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर जमा कर दें या उन्हें बदलवा लें।

आरबीआई ने 1 सितंबर को नए नियम लागू करते हुए बताया कि 31 अगस्त तक 2000 रुपये के करीब 93 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। बैंकों के पास 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट वापस आ चुके हैं। अब 2,000 रुपये के सिर्फ 24,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही आने बाकी हैं।

Breathing Problem: क्या आपको भी होती है सांस लेने में असुविधा, तो इस जादुई पोटली का करें इस्तेमाल