अंबाला कैंट: एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका

– आग लगने से झुलसे 2 यात्री, जांच में जुटी जीआरपीएफ
– पटाखों के कारण हुआ धमाका

Ambala Cant, SachKahoonNews: अमृतसर से नांदेड़ जा रही सचखंड एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह पलटन पुल के नजदीक इंजन के साथ लगते एसएलआर पैसेंजर डिब्बे में जोरदार धमाका हो जाने से हादसे के तुरंत बाद एक महिला सहित दो लोग झुलस गए जिन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके का कारण पटाखों को बताया जा रहा है, जिसे एक महिला लेकर जा रही थी। यात्रिओं ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा अमृतसर से नांदेड़ साहिब जा रही ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस में उस वक्त हुआ, जब यह अंबाला सिटी स्टेशन से अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचने ही वाली थी। ट्रेन के कोच में अचानक जोरदार धमाका हुआ तो स्टेशन से पहले ही ट्रेन को चेन पुलिंग के जरिए रोका गया। आनन-फानन में सूचना पाकर रेलवे के एसपी कमलदीप गोयल समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बारे में ट्रेन में सफर कर रहे लुधियाना के एक व्यापारी राजपाल ने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चढ़े थे। एक महिला और एक बच्चा पहले से ही ट्रेन में थे, जिनके पास एक बैग था। जब ट्रेन अंबाला कैंट पहुंचने वाली थी तो अचानक उनके बैग में धमाका हो गया। घटना में यह महिला और पास बैठा एक अन्य यात्री घायल हो गए। इनकी पहचान अंबाला के जंडली गांव की 40 वर्षीय मोना और दूसरे 38 वर्षीय रामअवतार के रूप में हुई है, जो वह लुधियाना से हाथरस जा रहा था। बाद में घायल महिला के बारे में पता चला है कि वह अपने बेटे के साथ डेरा ब्यास से यहां अंबाला आ रही थी। उनके बैग में पटाखे थे, जिनमें धमाके की वजह से आग लग गई। बहरहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।