अंबाला: नामचर्चा में जरूरतमंद परिवार को दिया राशन

Ration given to the needy family in Ambala sachkahoon

अंबाला(सच कहूँ न्यूज)। अंबाला सिटी ब्लॉक के जोन नंबर-4 की नामचर्चा में साध-संगत ने मिलकर पावन अवतार माह मनाया। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास रवि इन्सां ने पावन नारा बोलकर की। जिसके बाद कविराजों ने भजन बोलकर कुल मालिक का गुणगान किया। अंबाला शहर के 15 मैंबर देवी दयाल इन्सां ने इस दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों व पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए शाही पत्र को पढ़कर सुनाया। वहीं साध-संगत से करोना रोकथाम की वैक्सीन लगवाने की अपील की। नामचर्चा में माम राज इन्सां अंबाला शहर निवासी के परिवार ने एक गरीब व जरूरतमंद परिवार को एक महीने का राशन दिया। राशन को लेकर जरूरतमंद परिवार ने माम राज इन्सां के परिवार का आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here