जुनून-ए-समाजसेवा…अजय ने चंदा जुटाकर शुरू की एम्बुलेंस सेवा

गुडग़ांव विकास मंच, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन से जोड़े शहर के लोग

  • हर समय कोई ना कोई सेवा कार्य करने की रहती है सोच

गुरुग्राम। (संजय कुमार मेहरा) अगर आप समाज में कोई विशेष काम करना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं कि आपके पास बहुत बड़ा बैंक बैलेंस हो। इसके लिए आपके भीतर ऐसी सोच और जुनून होना जरूरी है। (Gurgaon) फिर चाहे आप गरीब हों या मध्यमवर्गीय, जो सोचते हैं वो करते चले जाएंगे। हम आपको एक ऐसे ही शख्स से रूबरू करा रहे हैं। नाम है अजय शर्मा। काम है श्रीमाता शीतला मंदिर में व्यवस्थाएं देखना। श्रद्धालुओं का सहयोग करना। मंदिर में ड्यूटी के बीच वे समाज में सेवा के क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– सिद्धू की रिहाई का इंतजार करते-करते थके सिद्धू के समर्थक

आज से नहीं कई वर्ष से वे समाजसेवा के लिए जुटे हैं। शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, पुलिस, राजनीति, होनहार विद्यार्थियों समेत लगभग हर क्षेत्र से नि:स्वार्थ सेवा, काम के प्रति निष्ठा एवं ईमानदार लोगों को वे अपनी संस्थाओं गुडग़ांव विकास मंच व ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से सम्मान देते हैं। वे इस औपचारिकता में नहीं पड़ते कि किसी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए महंगे उपहार दें। किसी को महंगा कोई अन्य आइटम दें। सम्मान स्वरूप वे स्मृति चिन्ह देने के साथ अच्छे लेखकों की पुस्तकें भी उपहार और पुरस्कार के रूप में देते हैं।

बात करें एम्बुलेंस सेवा की। इस पर अजय शर्मा कहते हैं कि उनके जहन में आया कि क्यों न गरीबों, जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाए। अक्सर बहुत से बीमार लोगों का सुविधाओं के अभाव में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण निधन हो जाता है। ऐसे लोगों की सेवार्थ ही उन्होंने एम्बुलेंस सेवा शुरू की। एम्बुलेंस खरीदने के लिए धन की भारी कमी थी। अपनी सोच को मूर्त रूप देने के लिए अजय शर्मा ने एम्बुलेंस खरीदने के लिए धन जुटाया शुरू कर दिया। किसी ने 100 रुपये तो किसी 1000 या इससे अधिक रुपये देने शुरू किए। यानी पाई-पाई जोड़कर उन्होंने सभी मेडिकल सुविधाओं से सुज्जित एम्बुलेंस खरीदकर जनता की सेवा में समर्पित की। सभी सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस 8.75 लाख रुपये में मिली है।

सेवा के साथ कोरोना वॉरियर को दिया सम्मान

लॉकडाउन में गरीबों, जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के साथ कोरोना वॉरियर को सम्मान देकर वे हौंसला बढ़ाते रहे। कोरोना के बाद भी उनकी सेवा यात्रा थमी नहीं है। अस्थायी सेवाओं के साथ उन्होंने राजीव नगर ईस्ट में स्थायी रूप से भगवान परशुराम परामर्श केंद्र की शुरुआत की। वहां रोजाना काफी लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बकायदा वहां पर मेडिकल बेड व अन्य जांच सुविधाएं दी जा रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here