हरियाणा विधानसभा चुनाव, अमित शाह की बड़ी भविष्यवाणी, हुड्डा पर भी ये बोले…

Bhiwani News
Bhiwani News : हरियाणा विधानसभा चुनाव, अमित शाह की बड़ी भविष्यवाणी, हुड्डा पर भी ये बोले...

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में ‘नॉट फाउंड सूटेबल कैंडिडेट’ बताकर पिछड़ों के आरक्षण का हक मारने वाली कांग्रेस और उनके नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से उनके कुशासन का हिसाब मांगने का वक्त आ गया है। शाह ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ पाली में मंगलवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य का संपूर्ण समाज और विशेष कर पिछड़ा वर्ग आगामी चुनाव में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाकर कांग्रेस और पिता-पुत्र (भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा) से पिछड़ों से अन्याय का हिसाब लेगी, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। Bhiwani News

उन्होंने कहा कि हुड्डा के 10 साल के कुशासन का हिसाब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता मांगेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल के कुशासन में हरियाणा को सिर्फ 41 हजार करोड रुपये दिये थे, वहीं 10 साल में भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो लाख 59 हजार करोड़ रुपये हरियाणा को दिये हैं। परिवारवाद और क्षेत्रवाद से ग्रस्त हुड्डा को हरियाणा की 6,225 पंचायतों को भी हिसाब देना पड़ेगा। शाह ने कहा कि भाजपा के पास पाई-पाई का हिसाब है, लेकिन हुड्डा ने 10 साल के अपने कुशासन में हरियाणा को क्या दिया था, उसका भी हिसाब उनको देना पड़ेगा।नौकरियों में भेदभाव,नौकरियां और ठेकों की खुली लूट, किसानों की जमीन की लूट क्षेत्रवाद और परिवारवाद का तांडव और पिछड़ों-दलितों के साथ घोर अन्याय इन सभी बातों का हिसाब अब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हुड्डा पिता-पुत्र और कांग्रेस से मांगेगा। Bhiwani News

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मोदी ने एक गरीब और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है, ये संपूर्ण पिछड़े समाज का सम्मान है। सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ों को पंचायत और नगर स्थानीय निकाय में भी आरक्षण देकर और हरियाणा को कांग्रेस की तुलना में छह गुना से भी ज्यादा धन देकर सच्ची नीयत से राज्य की उन्नति का प्रयास मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में 71 में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here