Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन ने कुछ यूँ ब्यां की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गाथा!

Amitabh Bachchan Post
Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन ने कुछ यूँ ब्यां की 'ऑपरेशन सिंदूर' की गाथा!

“तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी” ‘भारतीय सेना को किया नमन

‘Operation Sindoor’: मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया। इस अभियान के दौरान सेना ने न केवल हमले का प्रतिशोध लिया, बल्कि दुश्मन की ओर से नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर हो रहे हमलों को भी दृढ़ता से रोका। इसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा हुई। पूरा देश इस वीरता के लिए भारतीय सेना को श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन कर रहा है। Amitabh Bachchan Post

बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने सेना के साहस को सलाम किया है। वहीं, प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे समय तक इस विषय पर मौन रहे, जिससे उनके प्रशंसकों को हैरानी हुई। सोशल मीडिया पर उनकी मौन प्रतिक्रिया की चर्चा होने लगी। लेकिन अब उन्होंने ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए अपनी बात रखी। अपने संदेश में उन्होंने पहलगाम हमले के एक मार्मिक प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार एक निर्दोष दंपत्ति को आतंकवादियों ने उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया। उन्होंने लिखा कि पत्नी की विनती के बावजूद पति को बेरहमी से मार दिया गया और पत्नी को यह कहकर छोड़ दिया गया कि वह जाकर दूसरों को यह घटना बताए। Amitabh Bachchan Post

“है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।”

इस प्रसंग को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पूज्य पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन की एक प्रसिद्ध कविता की पंक्ति को उद्धृत किया:

“है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।”

उन्होंने इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा और भारतीय सेना को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पोस्ट के अंत में उन्होंने दृढ़ संकल्प की भावना को प्रकट करते हुए लिखा:

“तू न थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। हमले में शामिल आतंकियों ने पीड़ितों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें निशाना बनाया था। इसके 15 दिन बाद, 7 मई को भारत सरकार और सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इसके पश्चात दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त रहा। Amitabh Bachchan Post

Pakistan Ceasefire Violation: सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को लेकर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सह…