अमूल्य जीवन ट्रस्ट कर रहा गरीब लोगों के लिये परोपकारी कार्य – मोहन प्रजापति

Khatauli
Khatauli

खतौली (राहुल कुमार प्रजापति)- आज खतौली के गालिबपुर में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से ब्लाक अध्यक्ष सुमित प्रजापति की स्वर्गीय दादी की पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काटकर किया इस दौरान मुख्यातिथि मोहन प्रजापति ने कहा है अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहे है जिससे आम जनमानस गरीब असहाय लोगो को लाभ पहुँच रहा।

वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि शिविर में 450 से ज्यादा लोगो ने पहुचकर शरीरिक जाँच करवाई जिसमे नेत्र जाँच निसंतान दमम्पति जाँच बीपी शुगर जाँच स्त्री रोग जाँच के साथ सभी प्रकार की दवाइयां निशुल्क वितरण की गई इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रभारी सुखपाल कश्यप,युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात प्रजापति, प्रधान मनोज पाल, नीरज पाल, डॉo श्रुति,डॉo अंजली, डॉ हनी सिंह,डॉ अनिकेत धीमान,डॉo आकांक्षा पाल, गजे सिंह प्रजापति,डॉo स्वतंत्र सिंह, डॉ निखिल, डॉoउस्मान, आदि मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here