स्थानीय निकाय के लिए 700 करोड़ रुपए की राशि करवाई जा चुकी उपलब्ध

Kaithal CM
Kaithal CM स्थानीय निकाय के लिए 700 करोड़ रुपए की राशि करवाई जा चुकी उपलब्ध

कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर परिषद, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद, पार्षद एक ऐसा वर्ग है, जिसका सीधा संबंध लोगों के साथ होता है और लोगों की उनसे बहुत अपेक्षाएं होती है, इसलिए जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं और जो भी विकास कार्य उनके क्षेत्र में चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री शनिवार को कैथल में जन प्रतिनिधि सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि जन प्रतिनिधि व जनता से सीधा संवाद करके उनके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं या करवाए जाने हैं, उस बारे जानकारी लेकर गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ग्राम पंचायत के साथ-साथ जिला परिषद के लिए उन्होंने विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करवाई है ताकि विकास कार्यों में तीव्रता लाई जा सके। हाल ही में, स्थानीय निकाय के लिए करीब 700 करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध करवाई गई है।

बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान बनवाने में करे मदद

उन्होंने कहा कि जहां पर भी गलियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गली निर्माण के तहत यदि कहीं पर कोई पाइपलाइन डालने या अन्य कार्य को सम्बन्धित एजेंसी करना सुनिश्चित करेगी। गली निर्माण के बाद पाइप लाइन या अन्य कार्य के कारण लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों को कहा कि उनके क्षेत्र, वार्ड या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जो 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने मेंं उसका सहयोग करें ताकि उसे सरकार की इस महत्वकांशी योजना का लाभ मिल सके।

नपा चेयरपर्सन और जिप अध्यक्ष ने रखी सीएम के सामने समस्याएं

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व जिला परिषद के चेयरपर्सन कर्मवीर कौल ने मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं को भी विस्तारपूर्वक सुना। इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, बीजेपी जिला प्रभारी अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक श्री लीला राम, कुलवंत बाजीगर, बीजेपी वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला प्रशासन से डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा सहित प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।