हरियाणा के इस शहर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, आस पास की जमीन हो जाएगी सोना

haryana
haryana हरियाणा के इस शहर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, आस पास की जमीन हो जाएगी सोना

haryana: भूना सच कहूँ/संगीता रानी । क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। राजकीय महाविद्यालय, भूना के खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक टर्फ युक्त फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के सहयोग से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत साकार होगी। इस परियोजना से भूना और आसपास के क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जानकारी देते हुए कहा कि जब खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित खेल मैदान उपलब्ध होते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और अभ्यास की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। इसी उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय, भूना के खेल मैदान को अत्याधुनिक सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल मैदान में बदला जा रहा है। बराला ने बताया कि इस परियोजना के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक एनओसी जारी हो चुकी है। कॉलेज प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूना क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से फुटबॉल प्रतिभाओं का गढ़ रहा है।

यहां से कई खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भूना में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा की गई थी और 2015 से यहां शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई थीं। कॉलेज भवन बनने के बाद से ही एक आधुनिक खेल मैदान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। बराला ने बताया कि इससे पहले गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के सहयोग से गांव बैजलपुर में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का निर्माण कराया गया था, जो आज खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र बन चुका है। आधुनिक सिंथेटिक टर्फ मैदान से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और वे प्रदेश व देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे।