कस्बे के कांधला तिराहे के निकट हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक में उलझकर टूटे हाईवोल्टेज लाइन के तार की चपेट में आकर एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे कस्बे के मोहल्ला गुलशनगर निवासी शाहिद का 11 वर्षीय पुत्र जीशान नगर के कांधला तिराहे पर दुकान से सामान खरीदने के लिए आया था। इसी दौरान ऊंचागांव की ओर से आया गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक वहां से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि हाईवोल्टेज लाइन का तार ट्रक में भरे गन्नों में उलझकर टूट गया। उधर, दुकान से सामान खरीदने आया बालक जीशान टूटे तार की चपेट में आकर नाले में जा गिरा। बालक हाईवोल्टेज करंट से गम्भीर रूप से झुलस गया था। आनन-फानन में करंट से झुलसे बालक को गम्भीर हालत में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। Kairana News
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल में पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
ओवरलोड गन्ने के ट्रकों पर आखिर कब होगी कार्यवाही?
मंगलवार रात्रि हुए हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। 11 वर्षीय बालक की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगो में गम व गुस्सा व्याप्त है। लोगो का कहना है कि गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक रोजाना दर्जनों की संख्या में कस्बे से होकर गुजरते है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर से पूरी तरह आंखे बंद किये हुए है।
ये ट्रक आये दिन किसी न किसी हादसे को अंजाम देते रहते है, लेकिन हुक्मरानों की खामोशी तमाम सवाल खड़े करती है। परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। लोगो के मन में सवाल उठ रहे है कि आखिर जानलेवा हादसों को अंजाम देने वाले इन वाहनों के खिलाफ कब कार्यवाही होगी?
यह भी पढ़ें:– New Year 2026: फोन पर प्राप्त नए वर्ष के बधाई संदेश की एपीके फाईल को ना खोले, हो सकता है फोन हैक: डीएसपी















