आंध्र प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का निधन

Mekapati Gowtham Reddy sachkahoon

हैदराबाद | प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी , उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी (Mekapati Gowtham Reddy) का सोमवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 50 वर्ष का थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और एक पुत्री हैं।

अपोलो अस्पताल की ओर से आज सुबह जारी बयान में कहा गया, “ मंत्री (Mekapati Gowtham Reddy) को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आपात स्थिति में अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स लाया गया। बताया गया कि वह घर पर अचानक गिर गया थे। वह सुबह 07:45 बजे हमारे ईआर में पहुंचे और सांस नहीं ले रहे थे। उन्हें आईसीयू में उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रदान किया गया। आपातकालीन चिकित्सा टीम और कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों सहित विशेषज्ञों ने उनकी देखभाल की है। करीब 90 मिनट सीपीआर किया लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

नेल्लोर जिले के आत्मकुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री रेड्डी 2014 में भी इसी सीट में निर्वाचित हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here