डिग्गियों में स्टोर सेमग्रस्त इलाके का पानी सप्लाई करने का आरोप
Protests Villagers: हनुमानगढ़। गांव में दूषित पानी की सप्लाई किए जाने से आक्रोशित रणजीतपुरा के ग्रामीण बुधवार को गांव के वाटर वर्क्स परिसर में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि वाटर वर्क्स की डिग्गियों में नहरी पानी के साथ मिलकर आ रहा सेमग्रस्त इलाके का पानी स्टोर किया हुआ है। पानी दूषित होने से डिग्ग्यिों में काफी संख्या में मछलियां मर गईं। उसी दूषित पानी को गांव में सप्लाई किया जा रहा है। Hanumangarh News
सूचना के बावजूद पीएचईडी अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। ग्रामीण हरी प्रकाश सिंवर ने बताया कि गांव रणजीतपुरा के वाटर वर्क्स की डिग्गियों में तीन दिन से सौ से डेढ़ सौ मृत मछलियां पड़ी हैं जो ऊपर तैर रही हैं। पीएचईडी अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे। वाटर वर्क्स में तैनात कर्मचारी को भी अवगत करवाया लेकिन बावजूद इसके दूषित पानी की सप्लाई गांव में की गई। बुधवार सुबह भी कर्मचारी को कहा गया लेकिन वह सप्लाई चालू कर वाटर वर्क्स से चला गया। उन्होंने इसकी सूचना सुबह ही पीएचईडी अधिकारियों को दी लेकिन वे घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मोहनमगरिया के ग्रामीणों की ओर से सेमग्रस्त इलाके का पानी नहर में डाला जा रहा है। वही पानी उनके गांव के वाटर वर्क्स में आ रहा है। इससे डिग्गियों में भरा पानी दूषित हो गया और मछलियां मर गईं। करीब दो माह से कार्यालयों के चक्कर लगाए जा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गंदा पानी पीने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सुनवाई न होने के विरोध में ग्रामीणों को वाटर वर्क्स में धरना लगाना पड़ा है। अगर प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। Hanumangarh News















