4 वर्षीय बच्ची की हत्या को लेकर रोषित परिजनों ने रोका सरसा-संगरिया मार्ग

Goriwala News
Goriwala News: हत्यारोपित को सजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन व सड़क जाम किए जाने का दृश्य।

पुलिस हत्यारोपी संजय व अन्य लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। Goriwala News: मंगलवार को रहस्मयी परिस्थितियों में लापता 4 वर्षीय बच्ची नूर का बुधवार को साथ लगते गांव के माइनर से शव मिलना सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीण व नूर के परिजनों ने रामपुरा बिश्रोईयां के बस स्टैंड सरसा-संगरिया रोड पर जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए मांग उठाई कि दोषियों को फांसी दी जाए। इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए। किसी अप्रिय घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस के अधिकारियों व प्रशासन द्वारा परिजनों व कमेटी के साथ निरंतर वार्ता की जा रही है। लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद भी समाधान निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा।

कमेटी व परिजनों की मांग है कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, मुख्यमंत्री इस घटना पर संज्ञान नहीं लेते तब तक नूर के शव का दाह संस्कार नही किया जाएगा। धरने का समर्थन करने के लिए कई पार्टियोें के दिग्गज नेताओं व सामाजिक संस्थाएं भी नूर के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने व पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं।गौरतलब है कि आरोपी संजय से पुलिस द्वारा गहनता से जानकारी जुटाते हुए कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका नूर का शव नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

कमेटी मैंबर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी बलदेव सिंह मांगेआना के साथ 11 सदस्यीय कमेटी की वार्ता हुई। जिसमें दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की बात उठी, जिस पर उन्होेंने कहा कि अगर परिजन व कमेटी पोस्टमार्टम अन्य चिकित्सकों के पैनल से करवाना चाहते हैैं तो करवा सकते हैैं। अगर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर हल करवाना है, तो कमेटी लिखित में देें। जिस पर कमेटी ने लड़की की निर्मम हत्यारोपियों को फांसी व इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाए जाने की अनुशंसा की गई है। बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भेजा जाएगा। Goriwala News

यह भी पढ़ें:– Haryana Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के खुले दरवाजे