Messi India Tour: विश्वविख्यात फुटबॉलर मेस्सी से नाराज़ फैंस ने बोतलें फेंकीं, सीट व पोस्टर फाड़े, जानें क्या है मामला?

Messi India Tour
Salt Lake Stadium: विश्वविख्यात फुटबॉलर मेस्सी से नाराज़ फैंस ने बोतलें फेंकीं, सीट व पोस्टर फाड़े, जानें क्या है मामला?

Messi In India: कोलकाता। सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (Salt Lake Stadium) में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब विश्वविख्यात फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी मैदान में पहुंचने के कुछ ही क्षण बाद पूरे चक्कर के बिना ही स्टेडियम से रवाना हो गए। इस घटना से नाराज़ दर्शकों ने आयोजन प्रबंधन के विरुद्ध तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और गुस्से में वस्तुएं उछालनी शुरू कर दीं। Messi India Tour

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का आरोप था कि उन्होंने भारी राशि खर्च कर टिकट खरीदे, लेकिन उन्हें अपने प्रिय खिलाड़ी को नज़दीक से देखने का अवसर तक नहीं मिला। इसी निराशा ने देखते ही देखते असंतोष का रूप ले लिया और स्टेडियम परिसर में अव्यवस्था फैल गई। Lionel Messi India Tour

जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी सुबह लगभग 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे और सबसे पहले मैदान में प्रवेश किया। उन्होंने कुछ दूरी तक मैदान पर कदम रखा और दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ उनके पुराने आक्रमण साथी लुइस सुआरेज़ तथा अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे।

दर्शकों का कहना है कि मेस्सी सुरक्षा घेरे और विशिष्ट अतिथियों से घिरे रहे, जिसके कारण आम दर्शकों को उनकी एक झलक तक नहीं मिल सकी। इसी वजह से कई प्रशंसकों में नाराज़गी बढ़ गई और उन्होंने आयोजन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। Messi India Tour