नकली डीएपी बिक्री मामले में गुस्साए किसानों ने घेरा थाना

Fake DAP sachkahoon

30 जनवरी तक आरोपियों को पकड़ने की दी मोहलत

  • 17 नवंबर को मामला हुआ था उजागर, कार्रवाई ने होने से थे खफा

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के ऐलनाबाद में किसानों ने मंगलवार को पुलिस थाने का घेराव किया। नकली डीएपी(Fake DAP) खाद बेचने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपियों को 30 जनवरी तक गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है। किसानों ने कहा कि इसके बाद वे जाम लगा देंगे।

किसानों ने बताया कि उन्होंने 17 नवंबर को ऐलनाबाद में नकली डीएपी को उतम व इफको कंपनी के थैलों में भरकर बेचने का मामला उजागर किया था। पुलिस ने भारी संख्या में नकली डीएपी के थैले भी बरामद किए थे, मगर पुलिस ने दो माह का समय बीत जाने के बाद अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल यह मामला सरसा सीआईए के पास है। किसानों में इसको लेकर रोष है।

Fake DAP sachkahoon

पुलिस थाने के घेराव की सूचना पर ऐलनाबाद डीएसपी जगत सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, सरसा सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। किसानों से बातचीत शुरू की। किसानों ने करीब 3 घंटे थाने का घेराव जारी रखा। पुलिस ने किसानों से मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ समय मांगा।

काफी जद्दोजहद के बाद किसानों ने सरसा सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को 30 जनवरी तक का समय दिया। साथ ही चेताया कि अगर पुलिस ने 30 जनवरी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे फिर जाम लगा देंगे। सरसा सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।