भारतीय संहिता लागू होने से बढेगा देश का गौरव – झरौठी

Kharkhoda News
भारतीय संहिता लागू होने से बढेगा देश का गौरव - झरौठी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पूर्व चैयरमैन एडवोकेट अनिल झरोठी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही गौरवशाली दिन है कयोंकि आज ग्रह मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा आज नये भारतीय संहिता कानून पेश किया गया है जो कि पास होने पर भारतीय संहिता के अनुसार होने से हर भारतीय नागरिक गौरव महसुस करेगा।

पूर्व चैयरमैन एडवोकेट अनिल झरोठी ने कहा कि भारतीय संहिता लागू होने से अग्रजो के जमाने से चले आ रहे अग्रजी कानून से अग्रजरीयत नही बलिक भारतीयता महसुस होगी पुराने कानून मे जो गुलामी की दुगनध आति थी उससे दूर करने का काम करेगा। Kharkhoda News

चैयरमैन एडवोकेट अनिल झरोठी कहा कि1860 मैं बने इंडियन पैनल कोड की जगह अब भारतीय न्याय संहिता 1898 मे बने सीआरपीसी की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व 1872में बने इंडियन एविडस कोड की जगह भारतीय साक्ष्य संहिता सहित कई अन्य कानून मे बदलाव के साथ साथ अदालत मे केस की समय सीमा सीमित करने का प्रयास भी बहुत ही सराहनीय हैं इससे न्याय जल्दी व सटीक मिलने की संभावना बढ जाती है इस कदम से अदालत में समय व खरचो मे कमी आयेगी व लोगो मे न्याय व सरकार के प्रति विश्वास बढेगा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Pizza: वैज्ञानिकों का खुलासा, पिज्जा खाने से ये गंभीर बीमारी हो सकती है दूर