जगदीप धनखड़ के बारे में अनिल विज का आया बड़ा बयान

Chandigarh
Chandigarh जगदीप धनखड़ के बारे में अनिल विज का आया बड़ा बयान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा इस्तीफा दिये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धनखड़ ने बहुत स्पष्ट बताया है कि वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें (जगदीप धनखड़) जानते हैं और धनखड़ जी बहुत ही स्पष्ट बात करने वाले इंसान हैं, जबकि विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाने का है। विज ने बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि विपक्षी पार्टी पहले कहती हैं कि गलत और फर्जी वोट पड़ गये, अब जब चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है, तब भी विपक्ष को तकलीफ है, विपक्ष को इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष उन लोगों की पैरवी क्यों कर रहा है जो मतदाता नहीं है।