Anil Vij: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगा दिया

Chandigarh News
Chandigarh News: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगा दिया

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगाने और पार्टी में गुटबाजी पर तंज कसा है। विज ने मंगलवार को कहा कि किसे कौन सा दायित्व मिलेगा, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं, मगर विपक्ष का नेता तय करने में कांग्रेस ने एक साल लगा दिया। Chandigarh News

विज ने व्यंग्य किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में होती और पाकिस्तान हमला कर देता, तो इनके निर्णय लेते-लेते पाकिस्तानी सेना दिल्ली पहुंच जाती। यह पार्टी देश की जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने टी-20 एशिया कप पर विजय पर कहा, ‘भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एसीसी अध्यक्ष मोहसिन से ट्रॉफी न लेकर सही संदेश दिया। उनके अनुसार सबसे बड़ी शील्ड 144 करोड़ भारतीयों की भावनायें हैं। Chandigarh News

नापाक और खून से सने हाथों से खिलाड़ी शील्ड कैसे ले सकते थे? हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ी बिना शील्ड लिए ही मैदान में जश्न मनाते दिखे। बिहार की मतदाता सूची पर विज ने कहा कि सही मतदाता सूची जारी की जा रही है, जिस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। आपत्ति दर्ज कराने का सभी को अवसर पहले ही दिया गया था।

यह भी पढ़ें:– आश्चर्यजनक: दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, देखने में महल जैसा