National Bird: टीम रक्षक के पशु सेवकों ने घायल राष्ट्रीय पक्षी की बचाई जान

Bhiwani News
घायल मोर के उपचार के दौरान मौजूद पशु रक्षकों की टीम।

आवारा कुत्तों की चपेट में आने से घायल हुआ था मोर | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जिला के गांव बामला में शनिवार सुबह आवारा कुत्तों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) घायल हो गया। गौरक्षकों द्वारा घायल मोर का प्राथमिक उपचार कर उसे वाईल्ड लाईफ अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव नौरंगाबाद निवासी टीम रक्षक के पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि शनिवार सुबह फोन के माध्यम से उन्हे सूचना मिली कि गांव बामला में एक मोर को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया तथा वह घायल अवस्था में खेतों में पड़ा है। Bhiwani News

सूचना के बाद वे तुरंत गांव बामला पहुंचे तथा घायल मोर को गांव नौरंगाबाद में अपने क्लीनिक पर ले आए तथा वहां उसका उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी का प्राथमिक उपचार कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने कहा कि हर देश के कुछ राष्ट्रीय प्रतीक होते है, जो उसकी छवि और गरिमा को दर्शाते हैं। इस अवसर पर उनके साथ विकास, अनुज, हैप्पी, दीपेन, कबीर भी साथ रहे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई 14 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here