घोषणा : पटियाला में सेना भर्ती 17 से 30 सितंबर तक

Hamirpur Army Recruitment

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पटियाला सेना भर्ती कार्यालय में 17 से 30 सितंबर तक सेना भर्ती रैली की जा रही है। इस रैली में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को सेना ने उनके ई-मेल पर एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी कर दिए गए हैं। बावजूद इसके उम्मीदवारों के लिए भर्ती से पहले सेना ने खास निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इस रैली में हिस्सा लेने जा रहे हैं, उन्हें इन निर्देशों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड का अच्छी गुणवत्ता का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट लेकर रैली ग्राउंड में रिपोर्ट करना होगा। एडमिट कार्ड न मिलने की स्थिति में उम्मीदवारों को एआरओ पटियाला से एक सितंबर से 10 सितंबर तक 10 से 12 बजे के बीच संपर्क करना होगा। इसके बाद किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को समय का भी खास ध्यान रखना होगा। सेना ने भर्ती एंट्री के लिए दैनिक रैली का समय तय कर दिया है।

सेना ने ई-मेल पर एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) कर दिए जारी

भर्ती में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एंट्री रात ढ़ाई बजे (2.30) बजे से शुरु होगी। इसके लिए गेट खोल दिया जाएगा। यह गेट सुबह साढ़े छह बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी गेट के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को रैली स्थल पर अपने साथ जरुरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। उम्मीदवारों को फोटो के साथ डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की हार्ड कापी (सामान्य श्रेणी सहित)। फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र। रैली अधिसूचना के अनुसार सभी प्रमाण पत्र अनिवार्य रुप से प्रमाणित होने चाहिए। शपथ पत्र www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध रैली अधिसूचना के परिशिष्ट डी के अनुसार हो। पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए। बता दें कि यह सेना भर्ती नए नियमों के हिसाब नहीं बल्कि पुराने नियमों के मुताबिक है। इस भर्ती होने पास होने वाले युवा अग्निवीर नहीं होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here