Haryana News: खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए नया साल लाएगा खुशियां, पेंशन हो जाएगी इतनी…

Chandigarh News
खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए नया साल लाएगा खुशियां, पेंशन हो जाएगी इतनी...

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) ने एक कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वृद्धावस्था का सम्मान भत्ता न लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे थे सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1 जनवरी 2024 को बढ़ाकर तीन हजार प्रति महीना करने की घोषणा की है। Chandigarh News

सीएम ने कहा कि 60 साल की आयु के पत्र वरिष्ठ नागरिकों ने शांति से पेंशन लेने से मना किया उनकी 40000 संख्या है इस नाते से लगभग वर्ष का 100 करोड रुपए बनता है सेवा के भाव से इस बच्ची हुई राशि को 22 जिलों में बनने वाले वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत सेवा आश्रम में 100 करोड रुपए की राशि का बजट सैंक्शन किया जाता है ताकि उनके भवन बन सके और देखभाल की भी व्यवस्था हो सके। 60 साल की आयु के पत्र 40000 वरिष्ठ नागरिकों ने सीमती से बुढ़ापा पेंशन लेने से किया इनकार। Chandigarh News

40 हजार बुजुर्गों ने पेंशन लेने से किया मना | Chandigarh News

सीएम मनोहर लाल खट्ट्रर ने विशेष चर्चा कार्यक्रम में खुद खुलासा किया है कि प्रदेश के 40 हजार बुजुर्गों ने पेंशन लेने से मना कर दिया है। इससे सरकार के लगभग 100 करोड़ रुपये बचेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बची हुई राशि को सेवा आश्रमों के निर्माण के लिए दिया जाएगा। सीएम ने उन वरिष्ठ नागरिकों से भी बात की है, जिन्होंने वृद्धावस्था भत्ते का पात्र होते हुए भी पेंशन लेने से इनकार कर दिया। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: कोहरे की आशंका से ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द!