रिहान, पीहू व अपेक्षा रहे विद्यालय टॉपर, खिले चेहरे

Kairana News
Kairana News: रिहान, पीहू व अपेक्षा रहे विद्यालय टॉपर, खिले चेहरे

कस्बे के डीके कॉन्वेंट स्कूल में घोषित किया गया शैक्षिक सत्र-2023-24 का वार्षिक परिणाम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गुरुवार को कस्बे के डीके कॉन्वेंट स्कूल में सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान परीक्षा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। नर्सरी से फर्स्ट क्लास ग्रुप में केजी कक्षा के रिहान, सेकेंड से फिफ्थ क्लास ग्रुप में फोर्थ क्लास की पीहू चौधरी व सिक्स्थ से ऐट क्लास ग्रुप में ऐट क्लास की अपेक्षा स्कूल टॉपर रही। Kairana News

वहीं, नर्सरी में उवैश सैफी, फर्स्ट में आयत, सेकेंड में आदिवंश राज, थर्ड में अभय चौधरी, फिफ्थ में अनंत शर्मा, सिक्स्थ में अदीबा व सेवंथ क्लास में समर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि नर्सरी में सूरज कुमार, केजी में अभिनव सैनी व मोहम्मद अयान, फर्स्ट में पायल, सेकेंड में मोहम्मद अहमद, थर्ड में वेद, फोर्थ में नमरा, फिफ्थ में वान्या सैनी, सिक्स्थ में आरव गोयल, सेवंथ में उत्तम सैनी तथा ऐट क्लास में अनन्या दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, नर्सरी में मोहम्मद हम्माद, केजी में रूही, फर्स्ट में कुंज चौहान, सेकेंड में बुशरा, थर्ड में अरहम व आरव, फोर्थ में सेरान आजम, फिफ्थ में अंकिता, सिक्स्थ में श्रष्टि धारीवाल, सेवंथ में भव्य आर्य तथा ऐट क्लास में अंकित तीसरे स्थान पर रहे। Kairana News

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अनिल चौहान ने की। वहीं, एडवोकेट शगुन मित्तल मुख्यातिथि तथा डॉ. अजीम अनवर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक संजीव गोयल व चेयरमैन राजकुमार सेन समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:– पूर्व नपा चेयरमैन के पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियों वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here