कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने दस दिन पूर्व गांव जहानपुरा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष प्रकरण में नामजद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। विगत 24 अगस्त की रात्रि क्षेत्र के गांव जहानपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग व पत्थरबाजी हुई थी। Kairana News
संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के 16 नामजद व 8-10 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला समेत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत संघर्ष प्रकरण में नामजद आरोपी मुबारिक निवासी ग्राम जहानपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस इससे पूर्व मामले में नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी जावेद पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट के माध्यम से जेल चला गया था। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में नामजद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक कुल पांच आरोपी जेल जा चुके है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मुजफ्फरनगर के पचेड़ा गांव में बुनकर पक्षियों का अनोखा बसेरा