Odisha Train Accident: बालासोर में एक और बड़ा रेल हादसा टला

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident बालासोर में एक और बड़ा रेल हादसा टला

बालासोर (एजेंसी)। Odisha Train Accident: ओडिशा में एक मेमू ट्रेन के चालक की सतर्कता की वजह से यात्री बाल-बाल बच गये और एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। रिपोर्टों में कहा गया है कि भद्रक-खड़गपुर ट्रेन के चालक प्रशांत पांडा ने कुछ असामान्यताएं देखीं जब ट्रेन नीलगिरि रोड स्टेशन से बाहर निकल रही थी। अगर चालक ने ट्रेन को तुरंत नहीं रोका होता तो यह मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन में चली जाती और बहनागा बाजार ट्रेन त्रासदी जैसा हादसा हो सकता था।

क्या है मामला | Odisha Train Accident

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना स्टेशन के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब ट्रेन धीमी गति से निकल रही थी। जैसे ही लोको पायलट ने देखा कि क्रॉसओवर रिवर्स लाइन में है, उसने तुरंत ब्रेक लगा दिया। कुछ समय पहले लाइन पर मरम्मत का काम किया गया था।

लोको पायलट ने कहा ”ट्रेन की गति लगभग 7 से 10 किमी प्रति घंटा थी। मेन लाइन में हरा सिग्नल था. खराबी का पता चलने के बाद मैंने तुरंत ट्रेन रोक दी”। उन्होंने कहा, ”पटरियों के रखरखाव के दौरान कुछ समस्याएं हो सकती थीं। स्विच में खराबी हो सकती थी। अगर ट्रेन गलत लाइन में चली गई तो प्वाइंट फट सकता था।” रेलवे अधिकारियों ने खामियों की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि गत 02 जून को बहनागा बाजार ट्रेन हादसे में 294 यात्रियों की मौत हो गयी एवं 1000 से अधिक घायल हो गए थे।