Punjab News: अनंतनाग में पंजाब के एक और जवान शहीद, मान ने जताया शोक

Punjab News
Punjab News: अनंतनाग में पंजाब के एक और जवान शहीद, मान ने जताया शोक

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अनंतनाग में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य से सम्बन्धित भारतीय फौज के एक और जवान की शहादत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहाँ जारी एक बयान में कहा कि भारतीय फौज का जवान प्रदीप सिंह अनंतनाग में आतंकवादी हमले के बाद से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि समाना से सम्बन्धित प्रदीप सिंह देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुआ। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह देश के लिए खास तौर पर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने शहीद प्रदीप सिंह के परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह ने देश की अखंडता की रक्षा के लिए बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई और पंजाब की गौरवमयी परम्परा को कायम रखा। मान ने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह का बलिदान उसके साथी सैनिकों और अन्य नौजवानों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और समर्पित भावना के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here